नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Trump Tariff Bomb : आज 2 अप्रैल है। आज की रात कयामत की रात है। वह इसलिए क्योंकि अमेरिका का जवाबी टैरिफ (टैक्स) भारत समेत दुनिया के कई देशों में लागू हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इसके बारे में घोषणा कर चुके हैं। वह आज रात (अमेरिकी समयानुसार दिन में) इस टैरिफ आ अंतिम ऐलान कर सकते हैं।
Trump Tariff Bomb : अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद दुनियाभर में व्यापार से जुड़ी तस्वीर बदल जाएगी। इसका असर भारत पर भी दिखाई देगा। हालांकि अमेरिका भी बचा नहीं रहेगा। ट्रंप ने दावा किया कि आज होने वाले ऐलान के बाद बहुत से देश अपने टैरिफ हटा देंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि अमेरिका उनके साथ भी वैसा ही करेगा जैसा वे हमारे साथ करते हैं. बता दें कि ट्रंप कई बार भारत को टैरिफ किंग कह चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि भारत टैरिफ का सबसे ज्यादा दुरुपयोग करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------