ओसाका (वीकैंड रिपोर्ट): जापान के ओसाका में चल रही जी-20 समिट से पहले जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तल्ख तेवर दिखाए थे, उसमें अब नरमी के संकेत दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों की बात कही है। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार पॉजिटिव शब्द का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने जिस तरह से भारत की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर पॉजिटिव बोलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है उससे भारत और अमेरिका के बीच बढ़ रही खटास की खबरों पर भी विराम लग गया है।
पीएम मोदी के सामने ट्रंप ने बदले तेवर, कई बार किया पॉजिटिव शब्द का इस्तेमाल
By admin4dnr2 Mins Read