जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Speed up Phone Performance, Smart Phone के बढ़ते इस्तेमाल के साथ Device Slow होने की परेशानी भी बढ़ गई है। Social Media App और High Performance Graphic Games आदि ज्यादा RAM Consume करते हैं। ऐसे में यह जानकारी होना जरूरी है कि कौन-से Mobile App स्मार्टफोन को Slow कर रहे हैं। एक तरीका बताया गया है जिससे यह जानकारी हम आसानी से प्राप्त कर सकेंगे कि कौन-से ऐप डिवाइस की RAM और Storage को ज्यादा कंज्यूम कर रहे हैं। यह करने से आपके Mobile की Battery बचेगी और Device Fast हो जाएगा।
ऐसे करें पता :
- कौन-सा मोबाइल ऐप आपके फोन को Slow कर रहा है यह पता लगाने के लिए सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएं।
- सेटिंग में जाकर Storage/Memory पर क्लिक करें।
- Storage List में आपको दिखेगा की कौन-सा Content आपके फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है। इस लिस्ट में आपको Internal Memory की खपत दिखाई देगी।
- इसके बाद Memory पर क्लिक कर के Memory used by apps पर क्लिक करें। यह लिस्ट RAM की 4 Intervals (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में App Usage दिखाएगी।
- यह सभी Steps Follow करने के बाद पता चल जाएगा कि कौन-सा मोबाइल ऐप आपकी रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है। Speed up Phone Performance
इस जानकारी के आधार पर ज्यादा रैम की खपत करने वाले App को Uninstall किया जा सकता हैं। यदि आपकी Internal Storage लगभग Full हो चुकी है तो यह Phone Slow होने का बड़ा कारण है। Speed up Phone Performance, ध्यान रखें कि डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज थोड़ी Free रहे जिससे फोन की Speed बढ़ जाएगी। इन सब के साथ प्रतिदिन अपने फोन को एक बार Restart करना न भूलें।
यह भी पढ़े : New IT Rules – भारत सरकार के नए आईटी नियमों के पालन के लिए फेसबुक, गूगल उठा रहीं कदम
बढ़ाएं मोबाइल की स्टोरेज स्पेस
App को SD Card या USB Storage में Move करनी चाहिए। कई ऐसे Apps होते हैं जिन्हें एसडी कार्ड/यूएसबी स्टोरेज में मूव नहीं किया जा सकता। इन्हें Settings में Individual Application के अंदर जाकर Check किया जा सकता हैं। Speed up Phone Performance, इंडीविजुअल को इंडीविजुअल या फिर किसी एप के जरिए एक साथ मूव कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------