नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Shocking incident in pub : ब्रिटेन में एक पब के दो मालिक उस समय चकित रह गए जब रेस्टोरेंट के अंदर कुछ अनहोनी होती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज देखकर समझा जा सकता है कि एक महिला ने पब के अंदर अपने हाथ में चम्मच को लेकर देर तक देखने लगी। इस दौरान स्टाफ मेंबर भी वहां खड़ा हुआ था और जैसे ही चम्मच अपनी जगह से घूमकर नीचे गिर गया तो वेटर डरकर भाग निकला। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Funny Viral Video – बारात में दुल्हे को लेकर फरार हुई घोड़ी, वायरल हुई वीडियो, देखे
डार्लिंगटन के मोरपेथ में एक पब को संभालने वाली बहनें रिचेल स्टॉक्स और एशले नाइस्बिट ने अपने रेस्टोरेंट में कई अनहोनी को देखने के बाद पुलिस को फोन किया, जो उन्हें लगा कि पब में ब्रेक-इन का प्रयास किया गया। उन्हें एहसास हुआ कि उनके पब के अंदर अजीब घटनाएं हो रही हैं। बहनों ने पुलिस को पिछले अगस्त से पब के अंदर तरह-तरह की अजीबोगरीब चीजें देखने की सूचना दी। एक चम्मच को अपने आप हिलते हुए देख लोग घबरा गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद स्टाफ मेंबर अब पब में अकेले काम करने से डरते हैं। सितंबर 2021 में, दोनों बहनें पब में ऊपर बैठी थीं, जब उन्होंने अपने नीचे फर्श से जोरदार धमाका सुना।
Shocking incident in pub : जब उन्होंने घटना की सूचना दी, तो पुलिस को किसी सेंधमारी का कोई सबूत नहीं मिला। फिर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखकर खुद घटना की जांच की, तो वे बार एरिया में इंसान जैसी छवि को देखकर चौंक गए। रिचेल ने दावा किया है कि वह अब भूत के साथ बात भी कर सकती है, जिसे वह और उसकी बहन ‘पॉल’ कहते हैं। एक उदाहरण में, रिचेल ने कहा कि उस तथाकथित भूत को अपने हाथ में रखे चम्मच को लेकर जाने के लिए निर्देश दिया, जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। नॉर्थम्ब्रिया पुलिस ने यह कहते हुए दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि उनके अधिकारियों ने 22 सितंबर को एक संदिग्ध चोरी की रिपोर्ट की जांच की, लेकिन ब्रेक-इन के कोई संकेत नहीं मिले।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------