नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Property dealer shot dead : बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार सवार एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस घायल चालक को पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले का प्रॉपर्टी डिलिंग का काम था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Property dealer shot dead :इसी बीच कल दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में 25 साल के युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल को रात करीब 10 बजे थाना दयालपुर में गोलीबारी की घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत गली नंबर 15, मुस्तफाबाद में पहुंची, जहां फोन करने वाले अतीक अहमद ने बताया कि उनके 25 साल के बेटे मेहराज को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------