इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। ज्यादा विवरण की प्रतीक्षा है। बताया जा रहा है कि दोनों सुबह आठ बजे से लापता हैं। भारत ने इसकी शिकायत पाकिस्तान सरकार से की है। दोनों अधिकारियों की तलाश की जा रही है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पाकिस्तान उच्चायोग के दो पाकिस्तान अधिकारियों पर जासूसी के आरोप लगने के बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया है। दोनों दिल्ली में वीजा विभाग में काम करते थे। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। पाकिस्तान में बहुत से अधिकारियों का पीछा किया जा रहा है। भारत ने अत्यधिक निगरानी को लेकर विरोध दर्ज कराया था। माना जा रहा है कि अपने अधिकारियों के पकड़े जाने से बौखलाया पाक अब वहां काम कर रहे भारतीयों को फंसाने की फिराक में है। इसी बीच भारत ने अधिकारियों के लापता होने की सूचना पाकिस्तान को दे दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------