इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Lockdown : पाकिस्तान में आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए सरकार ने सख्त सुरक्षा कदम उठाए हैं। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में, लॉकडाउन 12 से 16 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इसलिए, मैरिज हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। सभी को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है कि जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बता दे हैं कि इस दौरान कोई सार्वजनिक आयोजन, न तो विवाह समारोह होगा और न ही कोई पार्टी या अन्य कार्यक्रम की अनुमति होगी।
Lockdown : एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 और 16 अक्टूबर को 23वें एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद पहुंचने वाले लगभग 900 प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, सरकार ने 15 से 17 अक्टूबर तक राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना तैनात की हैं। आदेश में इस अवधि के दौरान सभी राजनीतिक सभाओं, रैलियों, धरना-प्रदर्शनों और इसी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------