इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Pakistan Internet Down : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे के बीच पाकिस्तान में इंटरनेट सेव ठप हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी डाउन हैं. यूजर्स को परेशान देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान की वर्चुअल रैली थी. इसकी वजह से माहौल खराब ना हो, इसलिए रैली से ठीक पहले इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कुछ लोग इसे दाऊद इब्राहिम से जोड़कर भी देख रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर रविवार से दाऊद इब्राहिम को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं और मामला संवेदनशील होने के चलते इंटरनेट ठप कर दिया. हालांकि इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी.
Pakistan Internet Down : पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, यूजर्स ने रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी आने की सूचना दी. यूजर्स ने इंटरनेट सर्विस स्लो होने की भी शिकायत की. खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागरा ने भी ऑनलाइन रैली के बीच इंटरनेट इशू पर सवाल उठाए. पीटीआई ने इसे ‘अपेक्षित कदम’ बताया. वहीं, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------