मेक्सिको (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing Christmas party in Mexico : मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो के साल्वाटियेरा शहर में आयोजित क्रिसमस पार्टी पर रविवार तड़के बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस गोलीबारी में 12 लोगों मौत हो गई। वहीं 12 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया है। गुआनाजुआटो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि यह रक्तपात रविवार को सैन जोस डेल कारमेन के समुदाय में एक पारंपरिक मैक्सिकन उत्सव, क्रिसमस पोसाडा के दौरान हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति जो पार्टी में था, उसने बताया कि बंदूकों के साथ लगभग छह लोग कार्यक्रम स्थल में दाखिल हुए थे। उन लोगों ने कार्यक्रम में इकट्ठा युवाओं के बीच घूमना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब हमें एहसास हुआ कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था और जब उनसे पूछा गया कि वो लोग कौन हैं, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
Firing Christmas party in Mexico : अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नगर पालिका के अस्पतालों में ले जाया गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हाल के वर्षों में गुआनाजुआतो में इसी तरह के हमले दर्ज किए गए हैं, जो इस साल अब तक 3,029 के साथ मेक्सिको में सबसे अधिक हत्या वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------