ऑस्ट्रेलिया (वीकैंड रिपोर्ट) : Military Helicopter Crashes : ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी पूर्वी तट के पास सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद समुद्र में गिर गिया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार चार लोगों के मारे जाने की आशंका है। लापता हुए जवानों की खोज की जा रही है। यह हेलीकॉप्टर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विवार्षिक टैलिसमैन सेबर सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा था।
यह भी पढ़ें : Blast in Tajia : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर
Military Helicopter Crashes : रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने जानकारी दी कि शुक्रवार देर रात एमआरएच-90 ताइपन (MRH-90 Taipan) हेलीकॉप्टर सैन्य अभ्यास में भाग ले रहा था। तभी करीब 10:30 बजे (स्थानीय समयनुसार) चालक दल के चार पायलटों के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अन्य हेलीकॉप्टर ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया और यह अभी भी जारी है। उन्होने कहा कि अभी हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके अलावा चारों लापता पायलटों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------