वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Memories of Mumbai Terror Attack : मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले की यादें भारत और अमेरिका दोनों देशों के जेहन में अब भी ताजा हैं। बाइडन प्रशासन ने सोमवार को यह बात कही। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “2008 में मुंबई में जो आतंकवादी हमला हुआ था, उसकी यादें बेशक आज भी ताजा हैं। वे भयानक यादें यहां (अमेरिका) और भारत में अब भी ताजा हैं।”
यह भी पढ़ें : Earthquake in Turkey Update : तुर्की और सीरिया में थमा नहीं मलबे में दबी लाशें मिलने का सिलसिला, भारत ने भेजी मदद
Memories of Mumbai Terror Attack : नेड प्राइस ने कहा, हम आज भी उस रक्तपात को याद करते हैं। यह हमला व्यक्तिगत आतंकियों का नहीं था बल्कि इसके पीछे कई आतंकी संगठनों का हाथ था जिन्होंने हमले में तरह-तरह से मदद की थी। उनको जवाबदेह ठहराना जरूरी है। बता दें कि 26/11 को हुए आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------