वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया फरमान सुना दिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाले 2.2 बिलियन डॉलर के फेडरल फंड पर रोक लगा दी है। दरअसल ट्रंप प्रशासन की तरह से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को कई मांगों के साथ एक लिस्ट पकड़ाई गई थी जिसे मानने से यूनिवर्सिटी ने इनकार कर दिया है।
International News : व्हाइट हाउस ने कहा था कि ऐसी लिस्ट भेजने का उद्देश्य यूनिवर्सिटी कैंपस में यहूदी विरोधी भावना को खत्म करना था। इसका कारण यह है कि हार्वर्ड ने व्हाइट हाउस की उन मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिनमें कैंपस में विरोध-प्रदर्शनों को सीमित करने और विविधता, समानता और समावेश (DEI) से जुड़े कार्यक्रमों को खत्म करने को कहा गया था। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर साफ तौर पर कहा गया है कि वह “अपनी आजादी नहीं छोड़ेगी और अपने संवैधानिक अधिकारों का त्याग नहीं करेगी. न तो हार्वर्ड और न ही कोई अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुद को संघीय सरकार के हाथों में जाने दे सकता है। ”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------