न्यूयॉर्क (वीकैंड रिपोर्ट) : House Fire in America : अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में सोमवार सुबह एक घर में भयानक आग लगने की खबर सामने आयी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, और पांच लोग आग लगने के कारण गंभीर जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि जिन लोगों की मौत हुई उनकी की उम्र 6 से 74 वर्ष के बीच थी। पांच जख्मी हुए लोगों को प्रांतीय राजधानी अटलांटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : Italy Ship Accident : समुद्र में डूबे दो जहाज, 11 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा लापता
House Fire in America : स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जख्मी हुए लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे अटलांटा के दक्षिण-पश्चिम में कोवेटा काउंटी में अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया। जिस वक़्त आग लगने की घटना हुई उस समय घर के अंदर 11 लोग मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------