नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Sunita Williams will return to earth soon : नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो जाएंगे। नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अब 14 मार्च को शाम 7.03 बजे से पहले लॉन्च कर देगा। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकेगी।
Sunita Williams will return to earth soon : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर महज 8 दिन के लिए इंटरनेशनशल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन इन दोनों को वहां अब 282 दिन गुजर चुके हैं। कई बार इन्हें ISS से धरती पर वापस लाने की योजनाएं बनीं लेकिन हर बार प्लान चौपट हो गया। दरअसल 14 मार्च तक रॉकेट लॉन्चिंग के लिए मौसम के 95% तक अनुकूल रहने की संभावना थी लेकिन धीरे-धीरे प्रतिकूल परिस्थितियों की संभावना बढ़ती जाएगी।
Sunita Williams will return to earth soon : 16 मार्च के बाद तो 50 से 60% तक प्रतिकूल परिस्थितियां रहने के अनुमान हैं। ऐसे में NASA इन अंतरिक्ष यात्रियों को कठिन परिस्थितियों में वापस लाने का जोखिम नहीं उठा सकता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------