चीन (वीकैंड रिपोर्ट) : Flood in China : चीन के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित गुआंग्डोंग प्रांत में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 47 लोगों की जान चले गयी है। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि मीझोउ शहर में 38 लोगों की मौत की खबर मिली है। इस शहर में पहले भी नौ लोगों की मौत हो चुकी है। यह बाढ़ सौ साल की सबसे भयानक बाढ़ है। इसके बारे में अप्रैल में पहले ही चेतानवी दे दी गयी थी। इस बाढ़ में चीन के और भी बहुत सारे शहर डूब गए। इस बाढ़ के कारण लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए।
दरअसल दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में लगातार बारिश हो रही है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण लोगों को बहुत सारी मुश्किलों को झेलना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण फसलें भी बर्बाद हो गयी है। कुछ लोग बाढ़ में लापता हो गए है। बचाव अधिकारी लोगों को ढूंढ़ने में लगे हुए है। बाढ़ से प्रभावित लोगों के पास जरूरत का सामान भी पहुंचाया जा रहा है।
Flood in China : बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गुआंग्डोंग में इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लेवल को बढ़ा दिया गया था। ताकि लोगों को जल्दी मदद मिल सके। कई अन्य प्रांतों में पहले ही लेवल-IV इमरजेंसी रिस्पॉन्स एक्टिव कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक चीन में बाढ़ का मौसम पिछले सालों के मुकाबले इस बार जल्दी शुरू हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------