लाहाैर (वीकैंड रिपोर्ट)-Elections in Pakistan… पाकिस्तान में पल पल चुनाव नतीजे बदल रहे हैं। पीटीआई के समर्थन वाले आजाद उम्मीदवारों और नवाज शरीफ की पीएमएल-एन में कांटे की टक्कर है। इस चुनाव में भारतीयों की दिलचस्पी आतंकी हाफिज सईद के कारण भी है. सईद की पार्टी पाकिस्तानी मरकजी मुस्लिम लीग ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे।
इन सीटों में एक पर हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी उम्मीदवार था. तल्हा सईद को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है। सईद लाहौर की एनए-127 सीट से उम्मीदवार था मगर पाकिस्तान के वोटरों ने आतंक को ऐसा लगता है कि ना कह दिया है।