काबुल (वीकैंड रिपोर्ट): Earthquake in afghanistan : अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके की धरती बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठी। क्षेत्र के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई। भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 4:43 बजे आया। इसका केंद्र बगलान के 164 किमी पूर्व में जमीन के नीचे 75 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआती जानकारी में किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए जाने की बात सामने आ रही है।
Earthquake in afghanistan : रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बघलान से 164 किमी पूर्व में था और इसकी गहराई 121 किमी मापी गई. शुरुआत में EMSC ने भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 5.9 कर दिया गया। फिलहाल, अफगानिस्तान या भारत में इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने हल्के झटकों की सूचना दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------