टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट) : Diljit Dosanjh Concert : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को सरप्राइज दिया। जस्टिन ट्रूडो को देखकर दिलजीत भी हैरान रह गए। टोरंटो के रोजर सेंटर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में पीएम ट्रूडो अचानक से पहुंच गए। दिलजीत ने पहले पीएम ट्रूडो को नमस्ते किया, फिर पीएम ट्रूडो ने उन्हें गले लगाया। कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Gladiator 2 Trailer : ग्लेडिएटर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म का दमदार ट्रेलर, बार-बार करेंगे प्ले
दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘विविधता 🇨🇦 की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए। हमने रोजर्स सेंटर के सारे टिकट्स आज बेच दिए।’ वीडियो के आखिरी में दिलजीत सभी के साथ मिलकर बोलते हैं ‘पंजाबी आ गए ओए। दिलजीत के साथ पीएम ट्रूडो को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं। फैंस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- दिलजीत दोसांझ तुम दुनिया का प्राउड हो। एक ने लिखा- वी लव यू दिलजीत, बेस्ट शो एवर। एक ने लिखा- पंजाबियों के लिए प्राउड की बात। पंजाबी आ गए ओए।
यह भी पढ़ें : Samvidhan Hatya Diwas : केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस किया घोषित, नोटिफिकेशन जारी
Diljit Dosanjh Concert :
जस्टिन ने भी अपनी इंस्टाग्राम फीड पर यही वीडियो शेयर की। साथ ही दिलजीत और उनकी टीम के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, ‘रॉजर्स सेंटर में रुककर दिलजीत को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दीं। कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम की सारी टिकटें बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------