जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त व येलो कार्ड धारक पत्रकारों की संस्था Digital Media Association (Regd) की 5 मार्च को दोपहर 3 बजे एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके जानकारी देते हुए चैयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदरपाल सिंह चाहल ने बताया कि इस बैठक में मुख्यातिथि जालंधर के डीसी श्री घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर , एसएसपी डॉ संदीप गर्ग, व विशेष अतिथि एडीसीपी स. हरविंदर डल्ली और डीपीआरओ श्री हाकम थापर द्वारा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) की वेबसाइट लांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट लांच होने के बाद कोई भी पत्रकार Digitalmediaassociation.in पर लॉगिन कर के ऑनलाइन मेम्बरशिप फॉर्म भर कर DMA की सदस्यता ग्रहण कर सकता है। और अगर किसी भी पत्रकार को DMA का सदस्य बनना है तो वह 15 मार्च तक ऑनलाइन मेम्बरशिप फॉर्म भर कर DMA का सदस्य बन सकता है।