नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– हांगकांग में कोरोना अब अपना असल रंग दिखा रहा है। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में क्मयुनिकेबल डिजीज ब्रांच के चीफ अल्बर्ट औ का कहना है कि कोरोना वायरस की एक्टिविटी अब काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सैंपल में कोविड-19 पॉजिटिव आने का प्रतिशत एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है। हांगकांग के स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र में संचारी रोग विभाग के प्रमुख अल्बर्ट औ के मुताबिक, वहां कोविड-19 वायरस की सक्रियता अब “काफी ज्यादा” हो गई है।
उन्होंने बताया कि जो श्वसन सैंपल कोविड-19 जांच के लिए लिए जा रहे हैं, उनमें पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले एक साल में सबसे ज्यादा हो गई है। चीनी रोग नियंत्रण केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, चीन भी फिर से एक बड़ी कोविड लहर की ओर बढ़ रहा है जैसी लहर पिछले साल गर्मियों में देखी गई थी। मुख्य भूमि चीन के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या 4 मई तक के पांच हफ्तों में दोगुनी से ज्यादा हो गई है। वहीं, थाईलैंड के रोग नियंत्रण विभाग ने बताया कि इस साल दो बार कोविड के क्लस्टर फैल चुके हैं और अप्रैल में सोंगक्रान त्योहार के बाद मामलों में खासा उछाल आया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------