न्यूजीलैंड (वीकैंड रिपोर्ट) : New PM of New Zealand : न्यूजीलैंड के क्रिस हिपकिंस नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। बुधवार को उन्होंने देश के 41वें PM पद की शपथ ली। न्यूजीलैंड की सरकारी प्रसारणकर्ता कंपनी RNZ ने यह जानकारी दी है। जेसिंडा अर्डर्न ने आज बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार न्यूजीलैंड की संसद पहुंची, वहां से वह सीधे गवर्नमेंट हाउस गईं, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा।
यह भी पढ़ें : Al-Sisi Guard of Honor : मिस्त्र के राष्ट्रपति अल-सिसी को राष्ट्रपति भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
New PM of New Zealand : कारमेल सेपुलोनी ने बतौर डिप्टी प्रधानमंत्री पद संभाला। पद संभालने के बाद हिपकिंस ने संकेत दिए हैं कि बढ़ती महंगाई से निपटना उनकी कैबिनेट की प्राथमिकता होगी। हिपकिंस पहली बार साल 2008 में न्यूजीलैंड की संसद के लिए चुने गए थे। इसके अलावा हिपकिंस पुलिस मंत्रालय, शिक्षा और जनसेवा जैसे मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------