टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट)– Canada Study Visa…अगर आप स्टडी वीजा के नाम पर कनाडा जाना चाहते हैं तो आपके लिए अहम खबर है। खबर यह है कि अब स्टडी वीजा पर कनाडा जाना आसान नहीं होगा। ट्रूडो सरकार ने छात्रों के वीजा परमिट में 35 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला किया है। इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कल घोषणा की कि कनाडा विदेशी छात्रों के परमिट में 35 प्रतिशत की कमी करेगा। इस सीमा से 2024 में परमिटों की संख्या घटकर 364,000 हो जाएगी। इस वर्ष के अंत में 2025 की सीमा का फिर से रिव्यू किया जाएगा।
Canada Study Visa … मिलर ने कहा कि इससे उन संस्थानों पर असर पड़ेगा जो विदेश से आने वाले छात्रों से अधिक फीस वसूल रहे हैं और विदेशी छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहे हैं। इसमें मास्टर्स और पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सीमा से छूट दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कनाडा में पढ़ाई करने वाले छात्रों को ट्रूडो सरकार ने बड़ा झटका देते हुए छात्रों को रहने और पढ़ाई करने के लिए खाते में और ज्यादा धनराशि रखने का ऐलान किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------