नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Canada News : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद विरोध प्रदर्शनों में शामिल एक कनाडाई-पाकिस्तानी व्यवसायी को कनाडा में जिंदा जला दिया है। मारे गए कथित एजेंट की पहचान राहत राव के रूप में हुई है। राहत राव कथित तौर पर कनाडाई-पाकिस्तानी समुदाय से ताल्लुक रखता था। राहत राव को एक अज्ञात शख्स ने आग के हवाले कर दिया। राहत राव का कनाडा के सरे सेंट्रल इलाके में फॉरेक्स का कारोबार है। राव की उम्र 24-25 साल की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Canada News : कानाडा के टोरंटों में गोलीबारी, एक घायल, तीन गिरफ्तार
पिछले साल 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका नाम भारत सरकार द्वारा जारी की गई सूची में 40 अन्य ‘नामित आतंकवादियों’ के साथ शामिल किया गया था। बीते वर्ष सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाए लगाया था। जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच एक बड़ा कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया था।
यह भी पढ़ें : Jalandhar News : पठानकोट चौक में चली ताबड़तोड़ गोलिया, दो लोग घायल, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान
Canada News :
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि राव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा है। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राव से ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की 2023 में हुई हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गई। बता दें इस हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने इसका जोरदार तरीके से खंडन किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------