काठमांडू (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on Nepali Leader : चीन न कभी अपनी हरकतों से बाज आया है और न ही बाज आएगा। कभी खुद चीन और कभी उसके समर्थकों ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण होती हैं कि चीन की नापाक हरकतें जारी हैं। नेपाली कांग्रेस के संयुक्त महासचिव महेंद्र यादव पर बुधवार दोपहर खुकुरी से जानलेवा हमला किया गया। एक प्रेस मीटिंग के खत्म होने के कुछ ही मिनट बाद उनके सिर के पीछे वार किया गया। खून से लथपथ पूर्व मंत्री को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस हमले के पीछे का मकसद नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग द्वारा नेपाल-भारत संबंधों के संबंध में दिए गए गैर-राजनयिक बयान को बताया जा रहा है। इस बयान को लेकर महेंद्र यादव ने चीनी राजदूत की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 : अब आस्ट्रेलिया चला चंद्रमा की ओर, रोवर जमा करेगा नमूने
Attack on Nepali Leader : महेन्द्र यादव रिपोर्टर्स क्लब में नेपाल में चीन के राजदूत के द्वारा दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे। उन्होंने चीनी राजदूत के बयान को कूटनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने की मांग की थी। चीन के राजदूत को अपने हद में रहने और नेपाल को कूटनीतिक ज्ञान नहीं देने की नसीहत भी दी थी।
यह भी पढ़ें : Brazil Cyclone : ब्राजील में साइक्लोन ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में 300 मिमी बारिश, 21 लोगों की मौत
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------