नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-Another shock for Maldives…मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आ गई है। यह जानकारी मालदीव पर्यटन मंत्रालय के तीन हफ्तों के आंकड़ों से सामने आई है। मालदीव जाने के मामले में भारत अब तीसरे से पांचवें नंबर पर आ गया है। मालदीव जाने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या में आई कमी का मुख्य कारण भारतीयों द्वारा चलाया गया बायकॉट मालदीव कैंपेन माना जा रहा है।
Another shock for Maldives… मालदीव में अब इन देशों से आते हैं सबसे अधिक पर्यटक –
रूस: 18,561 आगमन (10.6% बाजार हिस्सेदारी, साल 2023 में रैंक 2 थी)
इटली: 18,111 आगमन (10.4% बाजार हिस्सेदारी, साल 2023 में रैंक 6 थी)
चीन: 16,529 आगमन (9.5% बाजार हिस्सेदारी, साल 2023 में रैंक 3 थी)
यूके: 14,588 आगमन (8.4% बाजार हिस्सेदारी, साल 2023 में रैंक 4 थी)
भारत: 13,989 आगमन (8.0% बाजार हिस्सेदारी, साल 2023 में रैंक 1 थी)
जर्मनी: 10,652 आगमन (6.1% बाजार हिस्सेदारी)
यूएसए: 6,299 आगमन (3.6% बाजार हिस्सेदारी, 2023 में रैंक 7)
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------