वीकेंड रिपोर्ट :- मोदी सरकार को अमेरिका से बड़ा झटका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह भारत को मिलने वाले जीएसपी दर्जे को खत्म करने के फैसले से अमेरिका पीछे नहीं हटेगा । जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है। साल 2017 में भारत को अन्य देशों की तुलना में जीएसपी का सबसे ज्यादा फायदा मिला था । उस दौरान भारत ने इसके तहत अमेरिका को 5.7 अरब डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था । इसके तहत दर्जा पाने वाले देशों को हजारों का सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट मिलती है। व्हाइट हाउस की घोषणा के मुताबिक भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म हो जाएगा। ]]>
अमेरिका ने दिया मोदी सरकार को बड़ा झटका ,5 जून से बंद होगा भारत को मिलने वाला जीएसपी दर्जा
By admin4dnr1 Min Read