नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस ने जहां एक ओर पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ 103 साल की बुजुर्ग महिला ने इस खतरनाक मानी जा रही बीमारी को हरा दिया। इस वायरस से कई लोगों की जान गई है लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इस खतरनाक वायरस से ठीक हो गए। लेकिन अभी तक ठीक हुए लोगों में ये महिला सबसे ज्यादा उम्र की हैं। इस महिला में संक्रमण होने की पुष्टि जल्द ही हो गई थी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। सबसे खास बात यह कि यह महिला सिर्फ 6 दिनों में ठीक होकर घर चली गईं।
103 साल की झांग गुआंगफेंग में जैसे ही संक्रमण के लक्षण देखे गए उन्हें तुरंत वुहान के एक हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। जहां पर नियमित उपचार से वो जल्द ही ठीक भी हो गई। झांग का इलाज कर रहे डॉक्टर जेंग युलान ने बताया कि उनमें कोई गम्भीर लक्षण नहीं देखने को मिले जिसके चलते वो जल्द ही ठीक हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण बुजुर्ग लोगों में ज्यादा फैल रहा है क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम काफी वीक होता है और इसी कारण उन्हें रिकवर होने में भी काफी समय लगता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------