वायनाड (वीकैंड रिपोर्ट) : Wayanad Landslide : केरल के वायनाड जिले में विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। वायनाड में भूस्खलन की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। वहीं सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है। अथिरापल्ली झरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में झरने का प्रवाह देख कर किसी की भी रूह कांप सकती है। भीषण बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें टूट गईं पुल ढह गए। उसमें बहुत से घर बारिश में बह गए हैं।
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘मुझे राहत शिविरों का दौरा करने और वहां रह रहे पीड़ितों से विस्तार से बात करने का अवसर मिला। यह हाल ही में हुई सबसे बुरी आपदाओं में से एक है। मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के संज्ञान में यह मामला लाया। प्रधानमंत्री बचाव और राहत कार्यों के लिए जो भी आवश्यक है, उसे करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम पीड़ितों के साथ हैं।
Wayanad Landslide : राजा रामासामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अथिरापल्ली झरने का अभी का वीडियो और तीन साल पुराना वीडियो शेयर किया है। इन दोनों ही वीडियो में झरने का प्रवास बहुत अलग-अलग हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘केरल में बारिश के कारण उत्तरी केरल, वायनाड क्षेत्र में भारी भूस्खलन और बाढ़ आ गई है।
#Keralarains triggering huge landslides and flooding across North Kerala,Wayanad region. 20 people died, Many feared trapped.
Athirapally falls today and 3 years back. pic.twitter.com/Vv8noAH1Df
— Chennai Weather-Raja Ramasamy (@chennaiweather) July 30, 2024
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------