गंगटोक (वीकैंड रिपोर्ट) : Sikkim Cloud Burst : सिक्किम में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं। प्रशासन ने आसपास लोगों से सतर्क रहने के लिए करा गया है। डिफेंस PRO के मुताबिक, ल्होनक झील के ऊपर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बादल फटा। इसके बाद एक बांध का पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर और बढ़ गया। इसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया।
कई पुल बह गए और सड़कें बह गईं। इसके चलते कई सैन्य प्रतिष्ठान भी चपेट में आ गए। सेना के 23 जवानों के भी लापता होने की खबर है। इन जवानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। सिक्किम के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सेना के मुताबिक, बादल फटने की घटना के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया। इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया। कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया। लोग घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले गए।
Sikkim Cloud Burst : बीजेपी नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने बताया, “सरकारी तंत्र को लगाकर लोगों की जान बचाई जा रही है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सिंगतम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है जिन्हें ढूंढने की कोशिश चल रही है। “
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------