वाराणसी (वीकैंड रिपोर्ट) : Varanasi Accident : सुरही गांव में भीषण हादसे में आठ लोगों की माैत हो गई। यह हादसा कार और ट्रक की भिड़ंत से हुई। सभी मृतक पीलीभीत के हैं। सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार सवार लोग काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। सभी के घर वालों को सूचना दे दी गई है। एक आठ साल का बच्चा बचा है जिसकी हालत गंभीर है।
Varanasi Accident : सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव की मौत हो गई। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकली की भी जान चली गई। पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव भी सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। बाकी मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------