जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Power Crisis in India : देश में कोयले की कमी के कारण जहां गंभीर Power Crisis पैदा हो गया है, वहीं पंजाब में भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। इसके चलते Punjab State Power Corporation Ltd. (PSPCL) ने लोगों को खास अपील की है। PSPCL. ने कहा है कि देश में कोयले की भारी कमी हो गई है।
यह भी पढ़ें : Sukhbir Badal at Jalandhar – श्री देवी तालाब मंदिर माथा टेकने सुखबीर बादल पहुंचे, पंजाबवासियों को दी ये गारंटी
Power crisis in India : लोगों को कहा कि उन्हें लाईटें, बिजली के उपकरण और एयर कंडीशनर बंद कर बिजली बचानी चाहिए। पंजाब में Thermal Plants के लिए कोयला संकट गंभीर हो गया है। इस समय राजपुरा Thermal Plants और तलवंडी साबो में 3 दिन से कम का कोयला बचा है, जबकि गोइंदवाल साहिब प्लांट में 2 हजार टन कोयला बचा है।