नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Petrol And Diesel Price : आज Diesel के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज Diesel के दामों में 20 से 21 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। Petrol की कीमतें लगातार 19 दिन से स्थिर बनी हुई है। दिल्ली में Petrol का दाम 101.19 रुपये जबकि Diesel का दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में Petrol की कीमत 107.26 रुपये व Diesel की कीमत 96.41रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें : Demand on Petrol Price – पैट्रोल व डीजल को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाए – मनोज पुंज
कोलकाता में Petrol का दाम 101.62 रुपये जबकि Diesel का दाम 91.92 रुपये लीटर है। चेन्नई में भी Petrol 98.96 रुपये लीटर है तो Diesel 93.46 रुपये लीटर है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में Petrol का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में Petrol की कीमत सबसे अधिक है।
Petrol And Diesel Price : SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
Petrol -Diesel के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में Petrol -Diesel की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।