श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट): Pahalgam attacks : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है। हमले के बाद टूरिस्ट दहशत में हैं। वे निकलना चाहते हैं लेकिन रास्ते बंद होने से फंस गए हैं। इसी बीच पर्यटकों को एयर इंडिया ने कुछ राहत दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है। एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि 23 अप्रैल बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जा रही हैं।
Pahalgam attacks : नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के लिए कुल चार अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। एयरलाइनों ने टिकट पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क भी माफ कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------