नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Operation Ajay : इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरूआत की थी। ऑपरेशन अजय के तहत दो शिशुओं सहित 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया। इस बीच इजराइल में फंसे नागरिकों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया हुआ है।
इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले, 212 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था। वहीं, इस अभियान के तहत शुक्रवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव 235 भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी। जो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा है।
Operation Ajay : भारत वापसी करने पर इलान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत एक रिचर्सर ने ‘ऑपरेशन अजय’ के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा,’मैं वास्तव में इजरायल में युद्ध की स्थिति से हमें निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं… हमारी सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत हमें ऐसी स्थिति से निकाला है, जहां हालात बेहद मुश्किल थे।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------