नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Next CDS of India : हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS General Bipin Rawat का निधन हो गया है. अब देश को इंतजार है कि जनरल बिपिन रावत के बाद कौन अगले CDS होंगे. वे भारत के पहले Chief of Defense Staff थे. उनका CDS के तौर पर कार्यकाल मार्च 2023 तक था. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बुधवार शाम को जनरल बिपिन रावत की मौत की आधिकारिक पुष्टि के ठीक बाद Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक बुलाई गई थी.
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की बैठक में सेना प्रमुख ने सभी को हेलीकाप्टर हादसे पर ताजा अपडेट से अवगत कराया है. इस मीटिंग के खत्म होने के साथ ही जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है. भारत के अगले CDS कौन होंगे, कब तक उनके नाम की घोषणा होगी, पूर्णकालिक होंगे या फिर अगले एक साल के लिए- भारत सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : CDS Bipin Rawat Chopper Crashed – हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत का निधन, पत्नी समेत 13 लोगों की मौत
Next CDS of India : हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत की अचानक मौत से एक साथ तीन पद रिक्त हो गए हैं. वे Chief of Defense Staff एक साथ 3 जिम्मेदारियां संभालते थे. पहला- CDS, दूसरा- Chairman, Chief of Staff Committee और तीसरी जिम्मेदारी सचिव, DMA (Department of Military Affairs) की थी. ये विभाग रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला सैन्य मामलों का विभाग है.
Next CDS of India : यह नाम है सबसे आगे :-
3 नाम सामने आ रहे हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा संभावना Army Chief General MM Naravane के नाम पर सहमति बनने की लग रही है। अगले CDS के तौर पर सरकार तीनों सेनाओं यानी कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ के नाम पर चर्चा कर सकती है। लिहाजा जनरल नरवणे के अलावा Air Force Chief Marshal VR Chowdhary और Navy Chief Admiral R. Hari Kumar भी इस पद के उम्मीदवारों में शामिल हो सकते हैं।
क्यों हादसों का शिकार हो रहें हैं भारतीय सेना के हैलिकॉप्टर :-
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------