
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : भारतीय सेना के वायु रक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल ‘सुमेर इवान डी कुन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा किया। साथ ही उन्होंने भारत की ताकत को प्रदर्शित किया है। देश की क्षमताओं पर फोकस किया है। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। पूरा पाकिस्तान हमारे दायरे में है। लेफ्टिनेंट जनरल डी’कुन्हा’ ने कहा, ‘पूरा पाकिस्तान सीमा के भीतर है।’
National News : उन्होंने कहा कि भले ही वे रावलपिंडी से पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) को खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) जैसे क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दें, लेकिन पूरा पाकिस्तान हमारे दायरे में है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के आक्रामक हमलों ने महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाया, जिसमें उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए लोइटरिंग हथियारों का उपयोग किया गया। लंबी दूरी के ड्रोन और निर्देशित हथियारों सहित आधुनिक स्वदेशी तकनीक ने ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने आगे रेखांकित किया कि सशस्त्र बलों का प्राथमिक कर्तव्य देश की संप्रभुता और उसके लोगों की रक्षा करना है। “
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




