अजमेर (वीकैंड रिपोर्ट)- Fire In Hotel : अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार को एक होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पांच मंजिला होटल में मौजूद कुछ मेहमानों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने बताया, “आज सुबह डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लगने की घटना हुई। दम घुटने और जलने से दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।”
Fire In Hotel : डिग्गी बाजार स्थित होटल में ठहरने के लिए कई टूरिस्ट पहुंचे थे। इस दौरान किराए पर होटल का कमरा लेकर सब आराम कर रहे थे। आग की खबर मिलने के बाद सभी भागने की कोशिश करने लगे। ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चार लोग उसी आग में जिंदा जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग एसी फटने के बाद लगी। देखते ही देखते आग ऊपर की मंजिलों तक जा पहुंची। लोग खिड़कियों से कूदने लगे। एक मां ने जब देखा कि बचने का कोई रास्ता नहीं है, तो उसने अपने डेढ़ साल के मासूम को खिड़की से नीचे फेंक दिया। नीचे खड़े लोगों ने किसी तरह बच्चे को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। बच्चा मामूली झुलसा है। लेकिन हर मां इतनी भाग्यशाली नहीं होती।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------