ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Water Problem Solution, Mehatpur Ward No. 1 के निवासी पानी की समस्या को लेकर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष Satpal Singh Satti से मिले और समस्या के निवारण की गुहार लगाई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 60 घर हैं तथा यहां पानी की समस्या है। Satpal Singh Satti ने उनकी बात को ध्यान से सुना तथा Department को पानी की Shortage को दूर करने के निर्देश दिए।
Water Problem Solution, Satpal Singh Satti ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए Jal Jeevan Mission के तहत 15.88 Crore रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। जिनसे लोगों के पानी की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 5.50 Crore रुपए खर्च कर स्थानीय निवासियों को 7888 पानी के Connection प्रदान किए गए हैं।Departmental Officers को इन Projects के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इनका Benefit मिल सके। इस अवसर पर Balram Chandel, Rajendra Menon, Arvind Sharma, Rakesh Kaushal, Bhishm Joshi, Sunita Kalia तथा Harbans Lal उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------