किश्तवाड़ (प्रदीप वर्मा) : जम्मु काशमीर पर्यटन निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय सिंथन महोत्सव का आयोजन सिंथन मैदान, किश्तवाड़ में किया गया। किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर कला-संस्कृति और भाषा अकादमी के साथ मिल कर दो दिवसिय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लगभग 15000 से अधिक पर्यटकों ने शिरकत की। दो दिनों के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका मेहमानों और पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में डीआईजी डोडा किश्तवाड़ आईपीएस डॉ. सुनील गुप्ता, उपायुक्त किश्तवाड़ देवांश यादव आईएएस, एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल, सीईओ किश्तवाड़ विकास प्राधिकरण इंद्रजीत परिहार और उप निदेशक पर्यटन (साहसिक और प्रचार) जम्मू अब्दुल जब्बार सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
Sithon Festival at Kishtwarकार्यक्रम में पैराग्लाइडिंग, रस्साकशी व बर्फ आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा सुप्रसिद्ध गायक वकार खान, शुभम शिवा, जाहिदा तरन्नुम और अन्य स्थानीय स्टार कलाकारों द्वारा भी अपनी कला का मुजाहिरा किया गया। इस अवसर पर पहली बार ‘किश्तवाड़ आइडल’ का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं का काफी उत्साह देखने को मिला।
उपायुक्त किश्तवाड़ ने पहली बार मेगा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्थानीय प्रतिभाशाली गायकों और कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्होंने जिला स्तरीय ‘अंतर महाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता’ की भी शुरुआत की इसमें भी युवायों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के विजेताओं को डीसी किश्तवाड़ द्वारा विशेष रुप से सम्मनित भी किया गया।
Sithon Festival at Kishtwarकश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार किश्तवाड़ में पहली बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहले दिन लगभग 4000 व दूसरे दिन समापन्न समारोह में लगभग 12000 लोगों ने इस फैस्टिवल में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में इस मेगा इवेंट में भाग लिया और सिंथन किश्तवाड़ में इस तरह के मेगा टूरिज्म इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए किश्तवाड़ जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग, जम्मू-कश्मीर के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन किश्तवाड़ ने किश्तवाड़ शहर से सीधे परिवहन की व्यवस्था की थी और कार्यक्रम से पूर्व व्यापक प्रचार को सुनिश्चित किया था। इस उत्सव के दौरान शिविर सुविधाएं, बर्फ आधारित गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम छात्रु, एसएचओ छात्रु परवेज खांडे व बीडीओ छात्रु ने विशेष रुप से अपनी सेवाएं निभाई जिसकी सभी ने प्रशंसा की।