जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Best Wishes Card Ceremony : हंस राज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में शुभकामना कार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्राचार्या, सभी डीन, विभागाध्यक्षों एवं आफिस अधीक्षकों ने छात्राओं को यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस इनोवेटिव सेरेमनी से छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ताकि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
यह भी पढ़े : B.Com (Hons.)Sem-III Result : HMV की बी.कॉम (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन
Best Wishes Card Ceremony : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि यह कार्ड हैंडमेड हैं तथा रीसाइकिल्ड पेपर का प्रयोग कर बनाए गए हैं। इनका डिकाइन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा बनाया गया है। सुबह के सैशन में डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा, अंग्रेकाी विभागाध्यक्षा डॉ. ममता, डीन परीक्षाएं दीपशिखा, डिकााइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी व अकाऊंट सुपरिटेंडेंट पंकज ज्योति ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। दोपहर के सेशन में डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, डीन अनुशासन डॉ. शालू बत्तरा, गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, डॉ. श्वेता चौहान, सविता महेंद्रू, इतिहास विभागाध्यक्षा प्रोतिमा व सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी ने छात्राओं को प्रेरित किया।