शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : Shiv Temple Collapses : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को भारी बारिश के चलते भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मंदिर समर हिल में स्थित था। आपदा के वक्त मंदिर में 30 से 32 लोग मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच गों को बचा लिया गया है। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटौला तहसील की ग्राम पंचायत सेगली बंबोला के चलाहर गांव में एक घर ढह गया है।
यह भी पढ़ें : Himachal Cloud Burst : हिमाचल में तबाही का दौर जारी, बादल फटने से 7 की मौत, दो घर और एक गौशाला बहे
Shiv Temple Collapses : 8 लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। एनडीआरएफ और कमांद पुलिस चौकी की टीम घटानस्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन रास्ते बंद होने और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है, जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------