ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खंड विकास ऊना के सभी पंचायत प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी रमनबीर चौहान ने बताया कि सभी पंचायतों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायत में बने कंटेनमेंट जोन में लोगों के घर द्वार पर जाकर उनकी सेहत की निरंतर जानकारी हासिल कर रहे है और उन्हें जरूरी चीजें उपलब्ध करवाने में भी मदद कर रहे है। किसी व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर कंटेनमेंट बने क्षेत्र को पंचायतों द्वारा पूरी तरह से सेनिटाईज किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उन्हें कोविड टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके। रमनबीर चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू दिशा-निर्देशों का पालन भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सुनिश्चित करवाया जा रहा है।
बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों में भी कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया है कि आने वाले समय में भी सभी प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------