
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में बम की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ है। इस मेल ने सुरक्षा बलों में अफरा-तफरी मचा दी है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक और श्वान दस्ते राज्य सचिवालय पहुंचे और भवन की गहन तलाशी ली। उन्होंने कहा कि हालांकि धमकी झूठी निकली, फिर भी एहतियात के तौर पर सचिवालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
अधिकारियों के अनुसार, ईमेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष यह दूसरी बार है जब सचिवालय को बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ है। अप्रैल में भी अफवाह फैली थी कि सचिवालय में बम है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











