शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : Himachal Pradesh Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटने से कहर मचा। मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों के ऊपरी हिस्से में मची तबाही से काफी नुकसान हुआ है। जिसमें 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रही है।
शिमला जिला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटने से आई बाढ़ ने कोहराम मचाया और 22 लोग लापता हो गए। मंडी जिला की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और बचने के लिए जंगल की ओर भागे थे और करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Death Due to Rain : बेसमेंट में सो रहा था परिवार, अचानक भर गया पानी, एक बच्चे सहित तीन लोग डूबे
Himachal Pradesh Cloudburst :
कुल्लू जिला में आधी रात से हो रही जोरदार भारी बारिश से नदी नालों के जलस्तर में हुई भारी बढ़ोतरी हुई है। मलाणा में पॉवर प्रोजेक्ट 1 का डैम फटा। डैम फटने से सड़के पुल जमीनों को हुआ भारी नुकसान। पार्वती नदी में भारी बाढ़ से भुंतर के आसपास लोगों को अलर्ट जारी किया गया। कुल्लू जिला के बागीपुल में बाढ़ से हुई भारी त्रासदी हुई है। कई घर बह गए हैं।
जानकारी अनुसार श्रीखण्ड की पहाड़ियों में बादल फटने से कुर्पण,समेज़ और गानवी खड्ड में आई भयंकर बाढ़ ने तबाही का मंजर लाया। मकान एवं कई गाड़ियों के भी बहने की सूचना है। श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के आसपास बादल फटने से तीन खड़ो यानी छोटी नदियों में पानी का बहाव बढ़ा जिस से नीचे आकर बाढ़ का रूप धारण किया। सैलाब से मलाणा प्रोजेक्ट डैम दो को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------