
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – Cloud Burst in Shimla : रामपुर में भारी बारिश के चलते बीती रात को शांदल में स्लेटी खड्ड में बाढ़ आ गई। नाले में पानी बढ़ने से आसपास की रिहाइश में लोगों में दहशत फेल गई। बादल फटने के बाद प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया। अभी तक किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से आम जीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
किन्नौर जिले में स्किब्बा गांव के पास बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। इससे नेशनल हाइवे-5 बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष 20 जून से 6 अगस्त तक मानसून के मौसम में कुल 199 मौतें हुईं और 1905.5 करोड़ रुपये से अधिक का कुल नुकसान हुआ। SDMA ने कहा कि 20 जून से 6 अगस्त, 2025 तक मरने वालों की संख्या 199 हो गई है, जिसमें 108 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने और बिजली के झटके जैसी वर्षाजनित आपदाओं के कारण हुईं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











