
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – Cloud burst in Mandi : हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना हुई। अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य लापता हैं। इस दौरान 15 से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया है। भारी बारिश को देखते हुए चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन मार्ग बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि देशभर में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने आज पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जो हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे 4 जिलों तक सीमित है, लेकिन पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। बीते दिन कई जिलों में बारिश हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली और औसत अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की कमी आई, हालांकि तापमान अभी भी सामान्य के आसपास ही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











