
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)-Cloud Burst In Himachal : हिमाचल में बारिश फिर राैद्र रूप दिखाने लगी है। प्रदेश के सुबाथू में बादल फटने की खबर है। इस घटना के बाद इलाके में पानी का तेज बहाव हो रहा है। इससे घरों में पानी घुस गया है। कई जगह पार्क की गई गाड़ियां बह गईं। तेज बारिश और तेज बहाव की वजह से घरों के गिरने का भी खतरा बढ़ गया है।
Cloud Burst In Himachal : मंडी जिले में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। पंडोह के साथ लगते कुकलाह गांव के एक नाले में भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। इस मलबे में लकड़ी भी शामिल थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, फ्लैश फ्लड के कारण 2 घर और एक स्कूल बह गए हैं. 3 लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




