शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)- Class 12 English paper cancelled : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक होने की आशंका के चलते राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। दरअसल, चंबा जिले के चौवारी में स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने गलती से 10वीं कक्षा की जगह 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र खोल दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
Class 12 English paper cancelled : बोर्ड की तरफ जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 7 मार्च को एक गुमनाम शिकायत मिली जिसमें कहा गया कि 12वीं कक्षा का अंग्रेजी प्रश्नपत्र तय समय से पहले खोल दिया गया। ऐसे में शिकायत मिलते ही बोर्ड ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और “एग्जाम मित्र ऐप” से मिले वीडियो साक्ष्यों के आधार पर इस गड़बड़ी की सही बताया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------