चेन्नै (वीकैंड रिपोर्ट): तमिलनाडु के मनाली में 21 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक इस बात से नाराज था कि वह सर्जरी के जरिए सेक्स बदलवाकर लड़की बनना चाहता था लेकिन उसके पिता इसके लिए राजी नहीं थे। पिता से जिद और झगड़े के बाद भी बात नहीं बनी तो उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि विरुगंबक्कम के रहने वाले गजेंद्र के 21 वर्षीय बेटे पार्थसारथी ने बीसीए किया था। बीसीए करने के बाद से वह बेरोजगार था। पिता के काफी दबाव के बाद भी वह नौकरी करने को राजी नहीं था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पार्थसारथी के व्यवहार में बदलाव देखा। वह घर में बंद रहता था। अपने दोस्तों से भी नहीं मिलता-जुलता था। परिजनों ने बताया कि पार्थसारथी ने अपने घर में कहा कि वह अपना सेक्स बदलवाना चाहता है। गजेंद्र ने इस बात पर उसे फटकारा और उसका सेक्स चेंज करवाने से साफ इनकार कर दिया। पिता की डांट के बाद पार्थसारथी ने घर छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घर से निकलकर पार्थसारथी ने एक महिला के घर में शरण ली। गजेंद्र अपने बेटे को लेने पहुंचे तो देखा कि वह ट्रांसजेंडर्स के बीच रह रहा है। शुक्रवार को उन्होंने उसे वापस लाने की कोशिश की लेकिन वह सिर्फ इस बात पर वापस आने को राजी था कि उसका सेक्स चेंज कराया जाए। गजेंद्र बेटे से नाराज होकर वापस आ गए। पुलिस ने बताया कि पिता के जाने के बाद पार्थसारथी ने फांसी लगा ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।]]>
पिता ने सेक्स चेंज करवाने से रोका तो बेटे ने लगाई फांसी, जानिए पूरा माजरा
By admin4dnr2 Mins Read