जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Municipal Corporation elections : जिन लोगों को निगम चुनाव का इंतजार है उनके लिए बडी़ खबर है। खबर यह है कि पंजाब सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि वह 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर देगी। अब राजनीतिक दलों की चुनावी हलचल बढ़ गई है। स्पष्ट है कि सरकार अब निकाय चुनाव में देरी नहीं करेगी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव के चैप्टर को समाप्त कर देना चाहेगी।
Municipal Corporation elections : यह माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। मालेरकोटला निवासी बेअंत सिंह ने दायर जनहित याचिका में हाईकोर्ट को बताया था कि पंजाब की 42 म्युनिसिपल काउंसिल का कार्यकाल कई महीनों पहले ही खत्म हो चुका है। कई का तो कार्यकाल खत्म हुए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है, जिसके कारण यहां के सभी विकास कार्य रुके हैं। याचिका के अनुसार राज्य की अधिकतर म्युनिसिपल काउंसिल का कार्यकाल दिसंबर 2022 में खत्म चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं कराए गए।